विद्युत क्या है?

आवेशों (Charge) से जुड़े हुए भौतिक परिघटनाओं के अध्ययन को ही विद्युत कहते हैं। स्थिर वैद्युत, विद्युत चुंबकीय प्रेरण तथा विद्युत धारा, विद्युत के सबसे अच्छे उदाहरण हैं।

विद्युत को ना तो देखा जा सकता है, और ना ही इसे छुआ जा सकता है। इसके प्रभाव को केवल महसूस (Feel) किया जा सकता है।

चुकी इलेक्ट्रॉन (Electron) के स्थानांतरण से ही कोई पदार्थ धन आवेशित (Positive Charged) या ऋण आवेशित होती (Negative Charged) है। अतः हम कह सकते हैं, कि इलेक्ट्रॉन ही समस्त विद्युत का आधार है।

ये भी जरुर पढ़े-

  1. विद्युत धारा क्या है?
  2. .प्रत्यावर्ती धारा एवं दिष्ट धारा में क्या अंतर है?

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started